Shahjahanpur News: खाद्य सुरक्षा टीम का जिलेभर की दुकानों पर छापा


संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर

Updated Tue, 07 Nov 2023 12:21 AM IST

Food safety team raids shops across the district

खाद्य सुरक्षा टीम नमूना लेते हुए। प्रशासन



शाहजहांपुर। डीएम उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंद्र शेखर मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को शहर से लेकर देहात तक छापेमारी की। खाद्य पदार्थों के 12 नमूने लिए गए।

पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने केरूगंज में कुल सात खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जिसमें एक नमूना राजा मिक्चर नमकीन पीके राकेश जनरल स्टोर से लिया गया। छेना ओम स्वीट, रबड़ी अशोक कुमार के प्रतिष्ठान से, बेसन का लड्डू शुभ दीया स्वीट से, किसमिस एसएम फूड प्रोडक्ट से, हींग दालमोट पीके आशीष नमकीन से, बिस्कुट अनमोल सरस्वती कन्फेक्शनरी केरूगंज से नमूना लिया गया। मोहन ब्रदर्स कटरा में रिफाइंड पामोलीन ऑयल और एक चिली सॉस का नमूना लिया। कटरा से गुलाब जामुन और एक ड्राई फ्रूट कुकीज का नमूना लिया गया। बेसन का एक नमूना खुदागंज से संग्रहित किया गया। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई दीपावली तक जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त चंद्र शेखर मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा आदि रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *