संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Wed, 04 Oct 2023 12:45 AM IST
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में बछड़े को कार से कुचलने के मामले में तहरीर दिए जाने के चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज राष्ट्रीय गोरक्षक दल के पदाधिकारियों ने पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि तहरीर देने के बाद भी पशु का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
29 सितंबर को रात करीब 8:30 बजे पानी की टंकी के पास कार ने बछड़े को टक्कर मार दी थी। वहां टहल रहे अधिवक्ता विवेक मिश्रा समेत अन्य लोगों ने विरोध किया। इस पर कार में बैठे तीन लोग भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए कार बैक कर दोबारा बछड़े को कुचलकर भाग गए। मौके पर ही पशु की मौत हो गई। मामले की तहरीर उसी दिन पुलिस चौकी अजीजगंज में दी गई थी। पुलिस ने पशु का पोस्टमार्टम नहीं कराया और न ही केस दर्ज किया। राष्ट्रीय गोरक्षक दल के मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, मंडल कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना, अनंत रस्तोगी, अंकुल पंडित पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचे और चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार से नाराजगी व्यक्त की। चौकी प्रभारी दोबारा से तहरीर देने की बात कहने लगे, बाद में केस दर्ज कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।