Shahjahanpur News: विधायक की कार पर पत्थर किधर से आया, जांच में जुटी पुलिस


शाहजहांपुर। तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा की कार का शीशा टूटने के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। प्रारंभिक जांच में कार पर पत्थर लगने की बात सामने आई। वहीं दूसरी ओर फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।

शनिवार की शाम छतेनी से कथा सुनकर लौटते समय विधायक सलोना कुशवाहा की कार पर तेज गति से कोई चीज टकराने पर शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। विधायक के चालक ने कार को आगे बढ़ा दिया था। कुछ देर के बाद वापस आने पर जांच की गई। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सदर समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था।

कुछ लोगों ने फायर की बात भी कही। इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पत्थर लगने से शीशा टूटने की बात सामने आई। मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते फोरेंसिक जांच भी कराई गई। इधर, रविवार को एक बार फिर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। लोगों से पूछताछ भी की। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि कार का शीशा पत्थर लगने से टूटा है। फिर भी जांच की जा रही है।

एसओजी ने किया मौका-मुआयना, तीन टीमें गठित

विधायक की कार का शीशा टूटने के मामले में रविवार को सीओ सदर अमित चौरसिया एसओजी के साथ निगोही पहुंचे। एसओजी ने मौका-मुआयना किया। मामले के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *