
पिछले तीन महीनों में 20% से 30% के बीच हुई बढ़ोतरी के बाद ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लिमिटेड, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) लिमिटेड और हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) लिमिटेड की रेटिंग घटा दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि हालिया तेजी के बाद इन स्टॉक्स (Share News) में गिरावट देखी गई है. CLSA भी इन शेयरों को लेकर सतर्क हो गया है क्योंकि अगले कुछ सालों में इनकी वैल्यूएशन में डबल डिजिट की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. पिछले तीन महीनों में, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 11.6% की बढ़ोतरी हुई, जबकि बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर ने 30% की वृद्धि दर्ज की है.
इन ऑटो शेयर्स की घटी है रेटिंग
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना
सीएलएसए का मानना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के प्रॉफिट मार्जिन में कमी आ सकती है क्योंकि सभी कंपनियां ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हैं. इस दौरान टीवीएस, हीरो और बजाज ऑटो भी अगले साल तक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.
नेट इनकम में हो सकता है सुधार
सीएलएसए ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कारोबारी साल 2023 और 2025 के बीच टू-व्हीलर इंडस्ट्री का वॉल्यूम 10% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा. ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि प्रीमियम मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 2023 में 22.6 फीसदी से बढ़कर 2026 में 26.8 फीसदी हो जाएगी, जिससे कंपनियों को अपनी नेट इनकम में सुधार करने में मदद मिलेगी.
क्यों कम की रेटिंग?
सीएलएसए ने बजाज ऑटो की रेटिंग घटा दी है क्योंकि उसका मानना है कि स्टॉक उचित मूल्य पर है. जबकि आयशर की रेटिंग में गिरावट को लेकर ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए कॉम्पिटिटर्स रॉयल एनफील्ड की बाजार हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं. इस दौरान हीरो के शेयरों में तेज उछाल के कारण सीएलएसए ने कंपनी की रेटिंग कम कर दी है. लेकिन ब्रोकरेज ने प्रीमियम मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में वॉल्यूम अनुमान को बढ़ा दिया है. पिछले हफ्ते ही हीरो मोटोकॉर्प को बोफा सिक्योरिटीज से डबल अपग्रेड मिला था.