Shimla News: क्रिकेट प्रतियोगिता में शिमला ब्लास्टर की जीत से शुरुआत


Shimla Blaster starts with victory in cricket competitionShimla Blaster starts with victory in cricket competition





शिमला। एचपीसीए के गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से शिमला जिला क्रिकेट संघ की अंतर तहसील अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देकर इसका शुभारंभ किया। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में शिमला ब्लास्टर और के कांत फाउंडेशन ने मैच जीते। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चुड़ेश्वर वाॅरियर चौपाल और शिमला ब्लास्टर के बीच हुआ। शिमला ब्लास्टर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर अक्षत राणा के 47 रन और अक्षन चौफला के 40 रनों की मदद से बीस ओवर में 163 रन बनाए। चौपाल की ओर से अजय ठाकुर ने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चुड़ेश्वर वाॅरियर चौपाल की टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। चौपाल की ओर से ध्रुव ने 26 रन और अयान चौहान ने 17 रन बनाए। शिमला की ओर से पार्थ सूद और दक्ष ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। इसमें अक्षन चौफला को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। दूसरा मैच कांत क्रिकेट फाउंडेशन रोहडू और केएन के राइसिंग स्टार कोटगढ़ के बीछ हुआ। इसमें राइसिंग स्टार कोटगढ़ ने 20 ओवर में 131 रन बना। इसमें रोनित मेहता का 57 रनों का योगदान रहा। रोहड़ू की ओर से पारस, आशीष और दीक्षांत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहडू की टीम ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंशुल छाजटा को चुना गया। अंशुल छाजटा ने 45 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। ब्यूरो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *