Shimla News: डीए घणाहट्टी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता


DA Ghanahatti won the cricket competition





शिमला। परिवर्तन फाउंडेशन शिमला के सौजन्य से समरहिल खेल मैदान में आयोजित प्रेम सिंह चौहान मेमोरियल चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में डीए घणाहट्टी की टीम विजेता रही। समर्थ शहर समरहिल की टीम उपविजेता बनी। फाइनल के कड़े मुकाबले में डीए घणाहट्टी ने समर्थ शहर समरहिल को 39 रनों से हराकर 71,000 का नकद पुरस्कार और ट्राफी जीती। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल तथा अमित नंदा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के दौरान परिवर्तन फाउंडेशन के हरितिक और आर्यमान सिंह ने कहा कि परिवर्तन संस्था लगातार दो सालों से शिमला शहर के तहत युवाओं में नशे के प्रचलन को रोकने के लिए अभियान चला रही है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सूक्ष्म भारद्वाज, संजीव ठाकुर, अधिवक्ता अंकुश ठाकुर, राजीव वर्मा और अक्षय रांटा मौजूद रहे। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *