Shivpuri News: शिवपुरी में कार में बंदकर लगाई आग, दौड़ाकर लाठियों से पीटा, महिला समेत तीन लोगों की मौत – Shivpuri News People locked in car and set on fire in shivpuri three killed by beating with sticks


Shivpuri Murder Case शिवपुरी में दो महीने पुरानी रंजिश पर दो पक्ष भिड़ गए। लड़ाई के दौरान वाहन में आग लगाकर लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। पूरे विवाद में तीन लोगों की मौत हुई है।

Publish Date: Sun, 19 Nov 2023 12:28 AM (IST)

Updated Date: Sun, 19 Nov 2023 12:31 AM (IST)

Shivpuri News: शिवपुरी में कार में बंदकर लगाई आग, दौड़ाकर लाठियों से पीटा, महिला समेत तीन लोगों की मौत
शिवपुरी में लाठियों से पीटकर तीन लोगों की हत्या, तीन अन्य की हालत गंभीर

HighLights

  1. शिवपुरी में लाठियों से पीटकर तीन लोगों की हत्या, तीन अन्य की हालत गंभीर
  2. एक ही परिवार के सभी छह लोगों को घेरकर पीटा गया
  3. परिवार के युवक को गोली मारने से गुस्साए आरोपित ने प्रतिशोध में अंजाम दी घटना

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के गांव चकरामपुर में पुराने विवाद के चलते शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक पक्ष ने पहले दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने प्रतिशोध में आरोपित पक्ष के छह लोगों को पहले तो कार सहित जिंदा फूंकने की कोशिश की फिर घेरकर लाठियों से इतना पीटा कि महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।

दो माह पुराना मामला

पुलिस के अनुसार, दो माह पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई थी, जो शुक्रवार को सामने आ गई। नतीजतन, एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के वीर सिंह कुशवाह के बेटे दिनेश कुशवाह को गोली मार दी गई। दिनेश को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया लेकिन गोली मारने के बाद आरोपित पक्ष के लक्ष्मण सिंह भदौरिया, आशा भदौरिया, हिमांशु सेंगर, मुन्ना भदौरिया, योगेंद्र भदौरिया, राजा भदौरिया गांव से भाग रहे थे, जिनकी कार को दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में घेर लिया और आरोपितों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों ने गाड़ी लाक कर ली थी। गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने कार में आग लगा दी।

लाठियों से जमकर पीटा

इस पर सभी आरोपित किसी तरह कार से बाहर निकल आए, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको लाठियों से जमकर पीटा। पिटाई से महिला आशा भदौरिया समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नरवर स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान लक्ष्मण सिंह पुत्र रंजीत भदौरिया, आशा देवी पत्नी मुन्ना भदौरिया, हिमांशु सेंगर पुत्र बृजेंद्र सेंगर की मौत हो गई, जबकि मुन्ना भदौरिया, योगेंद्र भदौरिया, राजा सिंह भदौरिया की हालत गंभीर बनी हुई है।

सात लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, इन पर जिस व्यक्ति को गोली मारने का आरोप है, उसका भी ग्वालियर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से बलवा सहित हत्या के प्रयास का का मामला दर्ज विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं, शनिवार देर शाम तक आरोपित कुशवाह पक्ष के घर प्रशासन द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया। करैरा के एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *