
उसका बाजार। होली त्योहार के दृष्टिगत खाद्य विभाग ने मंगलवार देर शाम सहायक आयुक्त खाद्य गिरिजेश कुमार दूबे की अगुवाई में सुरक्षा अधिकारी चंद्र भानु पटेल, आरएन वर्मा, पीके वर्मा व वीके यादव की टीम ने किराना व मिठाई की दुकानों की जांच की।
उसका कस्बा के उसका राजा में गोरखपुर रोड पर फरेंदा की तरफ से सामान लादकर आ रहे पिकअप को रोककर जांच की गई। आनंदनगर, महराजगंज से लाए जा रहे नमकीन एवं बेसन के कुल चार नमूनों को इकट्ठा किया गया। इसके अलावा मिलावट का संदेह होने पर नौगढ़ में दूध विक्रेताओं से दो दूध के नमूने और फूड सेफ्टी ऑन व्हील सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मिठाई विक्रेताओं की जांच की गई। इसमें साई स्वीट्स, बंगाली स्वीट्स, नई अपूर्वा स्वीट्स, मायाराम स्वीट्स व कृष्णा स्वीट्स सम्मिलित है। इन्हें नोटिस जारी किया गया है।
बताया कि नमूनों की जांच के लिए खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य गिरिजेश कुमार दुबे ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।