
पांंवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब नगर परिषद खेल मैदान में खेली जा रही तृतीय सिरमौर सुपर लीग-टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को एमडीएफ नाहन ने बिजली बोर्ड की टीम और आरआर स्पोर्ट्स ने अली एकादश टीम को हराया। आयोजक गुरविंदर सिंह टोली ने बताया कि एमडीएफ नाहन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 195 रनों का स्कोर बनाया। बिजली बोर्ड पांवटा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। अंकुश धारीवाल और हिमांशू नारनोल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।