
तृतीय सिरमौर सुपर लीग टी-20में दस क्रिकेट टीमें दिखाएंगी दम
नगर परिषद खेल मैदान में दो पूलों में हर टीम खेलेगी चार लीग मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जीटी स्पोर्ट्स क्लब एवं सिरमौर क्रिकेट संघ की संयुक्त तत्वावधान में तृतीय सिरमौर सुपर लीग टी-10 प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें सिरमौर की दस क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। टीमों को दो पूल में रखा गया है। हर टीम को चार लीग मैच खेलने को मिलेंगे।
प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य गुरविंद्र सिंह टोली, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व सचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि नगर परिषद खेल मैदान में तृतीय सिरमौर सिरमौर क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू होगी।
हर टीम चार लीग मैच खेलेगी। दोनों पूल से अव्वल रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। विजेता टीम को 51,000 और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21,000 और रनर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 11,000-11,000 की राशि मिलेगी। हिमाचल प्रदेश रणजी टीम खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह टोली ने कहा कि एक नवंबर को नगर परिषद खेल मैदान में सुबह 11:30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुखराम चौधरी करेंगे। संवाद