Sirsa News: ऑटो मार्केट का ड्रोन से सर्वे शुरू, पर्यावरण से लेकर पार्किंग का रखा जाएगा ध्यान




संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। ऑटो मार्केट में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद नगर परिषद ने कंसलटेंसी फर्म को ऑटो मार्केट का डिजाइन तैयार करने का कार्य सौंप दिया है। फर्म ने अपना काम शुरू कर दिया है। ड्रोन के माध्यम से पूरी ऑटो मार्केट का सर्व का कार्य किया जा रहा है। सर्व के आधार पर थ्री डी इमेज से डिजाइन तैयार किया जाएगा। अधिकारियों की माने तो सिरसा की ऑटो मार्केट को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा। पर्यावरण के अनुरूप ऑटो मार्केट को पूर्ण रूप से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।

हिसार की एचआर कंसलटेंसी फर्म को ऑटो मार्केट का थ्री डी प्रारूप बनाने का काम सौंपा गया है। फर्म ने कार्य शुरू कर दिया है। फर्म की ओर से इस महीने में डिटेल रिपोर्ट बनाकर तैयार कर ली जाएगी। बस शर्तें नगर परिषद की ओर से उसे उन्हें ऑटो मार्केट को लेकर हर पहलू की पूर्ण जानकारी समय रहते उपलब्ध हो जाए।

यह होंगे काम

1 विशेष रूप से ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जहां पर हरियाली विकसित की जा सकती है, पेड़ पौधे लगाने का प्रावधान रखा जाएगा।

2 ऑटो मार्केट की सभी सड़कों के फुटपाथ बनाए जाएंगे।

3 ऑटो मार्केट में बारिश के पानी की निकासी को लेकर विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। लाइनों को बिछाने और चैंबर आदि की लोकेशन डिजाइन होंगी।

4 आधुनिक व फैन्सी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसी आधार पर डिजाइन तैयार होगा।

5 नगर परिषद की खाली व प्लान जमीन पर दुकानों आदि के साइज को दर्शाया जाएगा।

बॉक्स

ड्रोन मौजूदा स्थिति के लिए जरूरी

फर्म के इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान ड्रोन से पूरी मार्केट की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। 10 से ज्यादा दिन का वक्त इस कार्य में लगा है और कुछ हिस्सा रहा हुआ है। इसी आधार पर थ्री डी इमेज बनाई जाएगी। पर्यावरण को लेकर विशेष ध्यान ऑटो मार्केट के डिजाइन में रखा जाएगा।

कोट्स

ऑटो मार्केट को लेकर कंसलटेंसी फर्म हायर की गई है। फर्म ने अपना काम शुरू कर दिया है। 15 से 20 दिनों में फर्म अपनी डिटेल रिपोर्ट दे देगी। इसके बाद एस्टीमेट आदि की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। – अनिल मोहिल, एमई, नगर परिषद , सिरसा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *