संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 16 Nov 2023 11:07 PM IST
ऑटो में क्षमता से अधिक सवार यात्रियों को उतारते यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है। यातायात पुलिस ने वीरवार को सांगवान चौक सहित अन्य स्थानों पर 100 से अधिक वाहनों के चालान किए और जुर्माना लगाया है। इस दौरान गांव रघुआना की तरफ जा रहे एक रिक्शा चालक को पुलिस ने रोक लिया। यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद ने ऑटो में सवारियों की गिनती की तो उसमें 34 सवारियां पाई गईं। ऑटो चालक ने तीन परिवारों के सदस्यों को ऑटो में बैठा रखा था। जांच में चालक के दस्तावेज पूरे मिले। पुलिस ने अतिरिक्त सवारियां सवार करने का चालान कर चालक को चेतावनी दी।
यातायात पुलिस की ओर से अलग-अलग चार स्थानों पर नाका लगाकर वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई। थाना प्रभारी धर्मचंद जांच के दौरान दो तीन बुलेट चालकों को भी रोका। इसमें एक बुलेट पर डॉक्टर तो दूसरे बुलेट पर जाट लिखा मिला था। इसके साथ ही नंबर प्लेट व साइलेंसर मोडिफाई करवाया हुआ था। बुलेट के पटाखे बजने पर पुलिस ने उक्त बुलेट को जब्त कर दिया जबकि एक बुलेट चालक का चालान कर दिया। यातायात थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को दस्तावेज पूरे रखने और नियमों का पालन करने को जागरूक भी किया ।
डबवाली में बुलेट चालक का काटा 21 हजार का चालान
डबवाली में भी पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल व यातायात के नियमों का पालन न करने पर 17 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान एक बुलेट चालक का 21 हजार रुपये का चालान किया गया। यातायात प्रभारी राय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।