फतेहाबाद। शहर के भूना हाईवे पर पुल के पास हिसार से आ रही कार ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में कार सवार सिरसा निवासी एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया है। मामले में शहर पुलिस ने सिरसा निवासी रूपा की शिकायत पर ट्राॅला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में सिरसा निवासी रूपा ने बताया कि उसके पति राजकुमार की सिरसा में मोबाइल की दुकान है। भांजी की शादी की पार्टी का कार्यक्रम 21 अक्टूबर को हिसार में था। पार्टी के बाद देर रात को कार में सवार होकर सिरसा आ रहे थे। कार में वह उसका पति राजकुमार, दो बच्चे गुड्डू और मयंक, भांजा विकास, भतीजी वंदना, ननद सरिता सवार थे। कार जब हिसार-सिरसा हाईवे पर भूना पुल के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्राॅला के चालक ने अचानक कार के आगे कर दिया। जिससे कार ट्राॅला से टकरा गई और सभी लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।