अंकल पर्सी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज फैन पर्सी अभयसेकरा का सोमवार को यहां लंबी बीमारी के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया।श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैचों में झंडा लेकर दर्शक दीर्घा में नजर आने वाले अभयसेकरा को अंकल पर्सी के नाम से जाना जाता था। दुनिया भर में जहां भी टीम का मैच होता तो पर्सी अंकल की उपस्थिति होती थी। अपनी रंगबिरंगी पोशाक में वह बिल्कुल अलग नजर आते थे। सबसे पहले वह 1979 विश्वकप में टीम का मैच देखने गए थे। उसके बाद उन्होंने सभी बड़ी प्रतियोगिताओं में टीम का उत्साहवर्द्धन किया।
भारत में चल रहे मौजूदा विश्वकप में वह खराब स्वास्थ्य नहीं आ सके। उनकी श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटरों अर्जुन रणतुंगा सनत जयसूर्या कुमार संगकारा से अच्छी मित्रता रही। श्रीलंका क्रिकेट के परिदृश्य में उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अंकल पर्सी की भारत के कई क्रिकेटरों एमएस धोनी विराट कोहली और रोहित शर्मा से अच्छी पहचान हैं। वे कोलंबो स्थित उनके घर भी गए हैं। श्रीलंका के 2015 के दौरे में विराट कोहली ने उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी निमंत्रित किया था। पिछले साल से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। श्रीलंका क्रिकेट ने उनके इलाज के खर्च के तौर पचास लाख श्रीलंकाई रुपये की मदद भी की थी।