SL vs NED: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, श्रीलंका की टीम करेगी गेंदबाजी


अधिक पढ़ें

World Cup Live Updates: वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो आज 2 मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मैच लखनऊ में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका को पहली जीत की तलाश है. मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. 4 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 7 रन है. तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने 4 रन के स्कोर पर विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू किया.

वहीं डे-नाइट के मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भिड़ेंगे. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम कोलगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया. यह बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 367 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे से 5वें नंबर पर खिसक गई है. दाेनों ही टीमों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण कंगारू टीम चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ पहले, भारतीय टीम 8 अंक के साथ दूसरे तो साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

नीदरलैंड्स से श्रीलंका की टीम सावधान रहना चाहेगी. नीदरलैंड्न से आउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेयर किया है. दूसरी और पूर्व चैंपियन श्रीलंका को अभी भी पहली जीत की तलाश है. श्रीलंका अपने तीनों शुरुआती मैच हार चुकी है और वह टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर काबिज है. नीदरलैंड्स 2 अंक के साथ 8वें नंबर पर है.

दिन के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मुकाबला होना है. इंग्लिश टीम अफगानिस्तान से हार चुकी है. ऐसे में कप्तान जोस बटलर पर दबाव होगा. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुसन हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन रजिता और दिलशान मधुशंका.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-XI: विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *