सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस नए फीचर पासकीय से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स का अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. कंपनी का मानना है कि यह पासवर्ड से भी ज्यादा सुरक्षित है, और इसमें यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के चांसेस कम हो जाएंगे. दरअसल, पासकीय फीचर फेस आइडी, टच आईडी या पिन आईडी मांगता है. जिससे अगर यूजर्स को पासवर्ड नहीं याद तो भी वे अपना अकाउंट लॉग इन कर पाएंगे.