Solan News: क्यारीघाट में समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन

Updated Fri, 01 Dec 2023 11:20 PM IST

Car accident near Kyarighat, one injured

​शिमला-कालका ​हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार। संवाद

संरक्षित पशु को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी

कंडाघाट(सोलन)। कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट के समीप क्यारी मोड़ में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामला शुक्रवार दोपहर बाद का है। जानकारी के अनुसार कार शिमला की तरफ जा रही थी कि अचानक कार के आगे एक संरक्षित पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ऑल्टो चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पैराफिट से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में केवल चालक ही था जिसकी पहचान दयाराम बिलासपुर है, वह घायल हो गया। घायल को इलाज के 108 एंबुलेंस से कंडाघाट अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *