सोलन में मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए चेक देते शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य। संवाद
यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताई अपनी मांगें
समस्याओं को निपटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यूनियन के सदस्यों ने इस दौरान मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावितों को राहत राशि देने के लिए आभार जताया और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया।
साथ ही यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने यूनियन की तरफ से रखी गई विभिन्न मांगों और ऑटो संचालन में आ रही दिक्कतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गहनता से विचार किया जाएगा और जायज सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। यूनियन की स्थानीय स्तर की समस्याओं का समय पर समाधान करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर यूनियन के सचिव राजेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपप्रधान संजय कुमार, संगठन सचिव लाली कुमार, कार्यालय सचिव भूपेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान जयदत्त शर्मा, पूर्व प्रधान राम सिंह, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, पूर्व मुख्य सलाहकार नरेंद्र शर्मा, रामानंद शर्मा, धीरज वर्मा, राम नरेश गुप्ता, रमेश धीमान, संजय कुमार, कृष्णदत्त, नीलकमल, बहादुर सिंह, अमित कुमार, नरेश कुमार शर्मा, दीपक सहित यूनियन के सैकड़ों सदस्यगण मौजूद रहे।