संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 07 Nov 2023 12:17 AM IST
राई। ओला कैब बुक करने के बाद तीन बदमाशों ने चालक पर पिस्तौल तान कर उसे अगवा कर लिया। उन्होंने चालक का मोबाइल और पर्स छीन लिया। इस दौरान बीसवां मील के पास कार की गति कम होने पर चालक ने बाहर छलांग लगा दी। इसके बाद बदमाश उसकी कार लेकर फरार हो गए। कैब चालक ने राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से बिहार के जिला सहरसा के गांव डुमरी लगमा निवासी गौतम झा ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर अपनी वैगन आर कार को ओला कंपनी में लगाकर चलाता है। वह रविवार रात को दिल्ली के चाणक्यपुरी के रेस कोर्स से नांगल कलां स्थित टीडीआई आया हुआ था। यहां से सवारी उतारने के बाद कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा तो उनके पास पानीपत की तरफ बुकिंग की कॉल आई। इस पर वह पानीपत रोड पर चला गया। इसी बीच बुकिंग रद्द हो गई। वह कार को एक तरफ खड़ी कर दिया। इसी बीच तीन युवक आए और कैब को बहालगढ़ के लिए बुक किया। वह उन्हें लेकर चला तो कुछ दूर जाते ही युवकों ने पिस्तौल निकालकर कार को रुकवा लिया। उन्होंने उसे चालक के साथ वाली सीट पर बैठा दिया। उनमें से एक ने खुद कार चलानी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल के बट से सिर पर वार किया। उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। वह बार-बार उनसे रुपये मांग रहे थे। गौतम ने बताया कि जब बीसवां मील के पास कार की गति कम हुई तो उसने दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी। इससे वह चोटिल हो गया। उसके बाद बदमाश भाग गए। उन्होंने राहगीर का मोबाइल लेकर कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।