फोटो :26: सोनीपत में ऑटो पर यूनिक नंबर लगाते पुलिस अधिकारी। स्रोत : पुलिस प्रवक्ता
सोनीपत। सड़कों पर दौड़ रहे सात हजार से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा पर यूनिक नंबर लगवाना अनिवार्य कर दिया है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही चालकों पर निगरानी रखने के लिए हर ऑटो के आगे-पीछे व अंदर स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर डीसीपी ने बाकायदा धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है। आदेश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब ऑटो की जांच शुरू की जाएगी। जिस भी ऑटो पर स्टीकर नहीं मिलेगा उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। अब तक जिले में 1397 ऑटो व ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाने काम पूरा किया जा चुका है।
जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक की टीम ने एक माह पहले हेल्प डेस्क लगाकर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का पंजीकरण करने का अभियान शुरू किया था। अब तक जिले में 1397 ऑटो एवं ई-रिक्शा का ही पंजीकरण हो पाया है, जबकि करीब 5500 से ज्यादा ऐसे वाहनों का पंजीकरण नहीं हो पाया है, जबकि उन्हें लंबे समय से आगाह किया जा रहा है। ऑटो व ई-रिक्शा में चार अंकों का यूनिक आईडी नंबर स्टीकर लगाया जाता है। ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा को यूनिक आईडी का नंबर और स्टीकर जारी किए जाने के बाद उसे डायल 112 से जोड़ा जाएगा। किसी भी ऑटो व ई-रिक्शा में किसी भी महिला व अन्य यात्री की तरफ से डायल 112 पर मदद मांगे जाने पर यूनिक नंबर बताते ही तुरंत चालक की पहचान हो जाएगी। वहीं, बिना यूनिक आईडी और स्टीकर लगे ऑटो और ई-रिक्शा को शहर की सड़कों पर अब नहीं दौड़ने दिया जाएगा। इसके लिए भी यातायात पुलिस स्पेशल अभियान चलाएगी।
ऑटो या ई-रिक्शा मालिक को दस्तावेजों के साथ हेल्प डेस्क तक जाना होता है
यातायात पुलिस की तरफ से प्रत्येक ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा को यूनिक आईडी नंबर जारी किए गए हैं। इसका पंजीकरम किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए ऑटो और ई-रिक्शा मालिक को खुद हेल्प डेस्क तक आना होगा। उसके दस्तावेजों की जांच के बाद उसका फोटो भी खींचा जाएगा और हस्ताक्षर भी होंगे। इसके बाद ही उसकी यूनिक आईडी तैयार होगी।
क्या है यूनिक नंबर आईडी
पुलिस ने हर ऑटो-ई-रिक्शा का यूनिक आईडी नंबर जारी कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने इन ई-रिक्शा चालकों से दस्तावेज मांगे हैं। पुलिस ऑटो चालकों के चरित्र, स्थायी पते का सत्यापन, उनके ड्राइविंग लाइसेंस व ऑटो के पंजीकरण की वैधता जांचने के बाद चालक को यूनिक आईडी नंबर जारी कर रही है। जिसका ई-रिक्शा है उसका नाम, मोबाइल नंबर और पुलिस की तरफ जारी किया गया यूनिक नंबर होता है। इस यूनिक नंबर को आने वाले दिनों में ऑनलाइन भी किया जाएगा।
ऑटो में हुई घटनाएं
14 नवंबर को ऑटो में युवती के 20 हजार रुपये व मोबाइल चोरी
16 अक्तूबर को ऑटो सवार युवक फैक्टरी से चोरी कर भागे।
16 सितंबर ऑटो सवार महिला के 15 तोले सोने के आभूषण चोरी
17 जून को ऑटो सवार पर हमला कर मोबाइल व पांच हजार रुपये लूटे।
10 मई को ऑटो सवार युवक का 25 हजार की नकदी से भरा बैग चोरी।
आपराधिक घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक नंबर लगाए जा रहे हैं। जिलेभर में ऐसे वाहन चालकों को आगाह किया गया था और हेल्प डेस्क तक पहुंचकर यूनिक नंबर लगवाने को कहा था, लेकिन जिले के बहुत से ऑटो व ई-रिक्शा चालक अभी तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में अब धारा 144 लागू करते हुए इन वाहनों पर कार्रवाई शुरू की जा रही है। -वीरेंद्र सिंह, डीसीपी, मुख्यालय, सोनीपत।
फोटो :26: सोनीपत में ऑटो पर यूनिक नंबर लगाते पुलिस अधिकारी। स्रोत : पुलिस प्रवक्ता