संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 15 Sep 2023 01:08 AM IST
सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ चौक के पास पुलिस ने कार में शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार से 46 पेटी बीयर और 8 पेटी शराब मिली है।
बहालगढ़ थाना में नियुक्त एसआई समुंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कार सवार गन्नौर की तरफ से शराब लेकर दिल्ली की तरफ जाएगा। इसी बीच एक कार सवार युवक आता दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी को कुछ दूर ही रोककर भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 46 पेटी बीयर व आठ पेटी अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी इसे लेकर कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान पानीपत के गांव डाहर निवासी सुमित के रूप में दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है