संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 02 Dec 2023 01:04 AM IST
फोटो 18- सोनीपत के गोहाना के गांव बीधल में आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी। संवाद
गोहाना। गांव बीधल में घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। कार मालिक ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव बीधल निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि वह वीरवार रात को दोस्त के साथ पार्टी कर करीब 10 बजे घर पहुंचा था। साढ़े 11 बजे उनकी मां ने शोर मचाया तो उसने बाह जाकर देखा कि कार में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को अवगत करवाया। जानकारी मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। रविंद्र ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उसमें युवक कार को आग लगाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।