संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:27 AM IST
खरखौदा। गांव सिसाना से ढाई साल पहले चालक और उसके साथी को लूटने के मामले में खरखौदा पुलिस ने आरोपी रोहतक के गांव समचाना के रहने वाले सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
गांव गोरड़ निवासी आनंद ने 8 मार्च, 2021 को खरखौदा थाना पुलिस को बताया था कि वह किसी काम से खरखौदा आया हुआ था। काम खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में उनका साथी सुखविंद्र मिल गया। जब वह सिसाना पहुंचा तो लघुशंका के लिए रुक गया। इस दौरान एक कार में चार युवक आए। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और दूसने ने उनका आधार कार्ड, गाड़ी की आरसी, दो डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिए। जबकि दो अन्य युवकों ने सुखविंद्र को गाड़ी से नीचे उतारकर उसका पर्स, तीन मोबाइल व कार छीन ली। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल आरोपी मुरथल निवासी मोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है।