Sonipat News: पटाखों व बम की खेप के साथ ऑटो चालक काबू


गोहाना। शहर थाना पुलिस ने नई अनाज मंडी के पास से अवैध पटाखों की खेप के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ऑटो चालक बजाना खुर्द निवासी अजीत है। ऑटो में काफी मात्रा में पटाखे व बम मिले हैं। पुलिस ने पटाखों व बम को जब्त कर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक गगनदीप ने बताया कि पुलिस को बम व पटाखे ऑटो में भरकर जींद रोड पर फुटकर में बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जींद रोड पर अनाज मंडी के नजदीक राम शरण आश्रम के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक ऑटो वहां से गुजरा, जिसमें पेटियां रखी थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने ऑटो को रुकवाकर जांच की। जांच में दिवाली पर बजाए जाने वाले बम-पटाखे मिले। पुलिस ने ऑटो से एक पेटी फुलझड़ी जिसमे 44 पैकेट, आठ पेटी अनार मार्का फ्लोर मिली, जिसमें कुल 60 डिब्बी, दो पेटी बम, एक कट्टा माचिस बम, जिसमें 48 पैकेट, एक पेटी बम जिसमें 32 पैकेट, एक पेटी बम, जिसमें 30 डिब्बे, एक पेटी चर्की बम जिसमें 30 डिब्बी, एक पेटी स्काई शॉट बम जिसमें 42 पैकेट, एक पेटी बुलेट बम जिसमें 20 पैकेट व एक कट्ठा सुतली बम जिसमें कुल 60 पैकेट बरामद किए गए। चालक के पास बम व पटाखे रखने का परमिट व लाइसेंस नहीं था। जांच में फायरमैन रमेश कुमार को भी शामिल किया गया। पुलिस ने अवैध पटाखे रखने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

नई अनाज मंडी के पास ऑटो में काफी मात्रा में पटाखे व बम बरामद हुए हैं। ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है।

इंस्पेक्टर नीरज कुमार, प्रभारी, शहर थाना, गोहाना


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *