फोटो 12- फव्वारा चौक के पास ऑटो पर यूनिक कोड लगाते एसीपी नरेंद्र। स्रोत : पुलिस
गोहाना। गोहाना में चलने वाले 500 ऑटो चालकों को पुलिस की तरफ से यूनिक नंबर दिए गए हैं। रविवार को डीसीपी भारती डबास के निर्देश पर एसीपी नरेंद्र ने सभी ऑटो चालकों के ऑटो पर फव्वारा चौक के पास यूनिक कोड के स्टीकर लगाए हैं। साथ ही यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य कर दिए हैं, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने गोहाना में चल रही ऑटो पर 4 अंक का यूनिक कोड नंबर लगा दिया है। हर ऑटो के एक आगे, एक पीछे व एक अंदर स्टीकर लगेगा। ऑटो का विशेष कोड नंबर दिया गया है। ऑटो पर यूनिक कोड नहीं मिलने पर पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। एसीपी नरेंद्र ने बताया कि गोहाना में काफी संख्या में ऑटो चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां ऑटो में खासकर रात के समय सुरक्षित महसूस नहीं करती। सवारियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो नंबर ऐसी जगह पर होता है, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। ऐसे में पुलिस की तरफ से ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जा रहे हैं। स्टीकर पर 4 अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर है।
यूनिक कोड से जल्द ही होगी ऑटो चालक की पहचान
कई बार यात्री ऑटो या रिक्शा में अपना सामान भूल जाते हैं, बिना पहचान के ऑटो व उनके चालकों को पहचानने व सामान बरामद करने में परेशानी होती है। यूनिक आईडी मिलने के बाद ऑटो रिक्शा को ढूंढने में आसानी होगी। इसके अलावा अगर महिलाओं के साथ वारदात भी हो जाती है, ऐसी वारदातों को रोकने में भी मदद मिलेगी तथा नशा करने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की भी पहचान होगी।