सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में अभिनेता सोनू सूद पंजाब की टीम ‘पंजाब दे शेर’ की कमान संभालेंगे। सोनू सूद मनाते हैं कि यह खेल उनके लिए फिल्मों से छुट्टियां लेकर खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का सुनहरा अवसर होता है। सोनू सूद इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि सीसीएल में इस बार अपनी टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जीत हासिल करेंगे।
अभिनेता और ‘पंजाब दे शेर’ के कप्तान सोनू सूद ने अपनी टीम की तैयारियों के बारे में बात की। वह कहते हैं, ‘इस सीजन से पहले हमने एक साथ बहुत अभ्यास किया है और हमारे अभ्यास में जो प्रगति देखने को मिली है, जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों प्रदर्शन किया, उससे मैं खुश हूं। मैं इस बात से आश्वत हूं कि हमारे पास एक मजबूत टीम है और हम आगे लंबी दौड़ लगा सकते हैं। इस सीजन में हम निश्चित रूप से विरोधियों को कड़ी चुनौती देंगे। और, मुझे यकीन है कि इस सीजन में हम जीत सकते हैं।’
Cannes Fake Awards: फाल्के के बाद मुंबई में कान फिल्म फेस्टिवल के नाम पर फर्जीवाड़ा, अजित राय ने बताई असलियत
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 फरवरी से शारजाह में हो रही है और 17 मार्च को फाइनल मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। साल 2023 में तेलुगु वारियर्स और भोजपुरी दबंग्स फाइनल में पहुंची थी। तेलुगु वारियर्स ने भोजपुरी दबंगों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। 2023 सीसीएल के लिए एक यादगार साल था और तेलुगु वारियर्स ने चौथी बार सीसीएल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
Alia Bhatt: आलिया लिखती हैं बेटी राहा को चिट्ठियां, बोलीं – मैं चाहती हूं वो एक आजाद और दयालु इंसान बने
पंजाब दे शेर के ब्रांड एम्बेसडर दलेर मेहंदी और मीका सिंह है। इस मैच का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा। पंजाब दे शेर के खिलाडियों की सूची इस प्रकार है:
1. सोनू सूद (कप्तान)
2. मीका सिंह
3. जिमी शेरगिल
4. आयुष्मान खुराना
5. बिन्नू ढिल्लों
6. मनवीर सरां
7. राहुल देव
8. नवराज हंस- बल्लेबाज
9. जैजी बी
10 हरमीत सिंह
11. पीयूष मल्होत्रा
12. गुलजार चहल
13. रोशन प्रिंस
14. अमरिंदर गिल
15. अंगद बेदी
16. युवराज हंस
17. राजू शर्मा
18. दिलराज खुराना