विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथ नगरी बरेली में खाने-पीने के आप शौकीनों के लिए कई सारे ऑप्शन हैं. सिविल लाइंस एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने परिवार के साथ जाकर या अपने मित्रों के साथ जाकर खाने के जायके का लुफ्त ले सकते हैं. बरेली सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास 1990 से साउथ इंडियन परिवार की तरफ से बरेली की जनता के लिए साउथ इंडियन मद्रासी डोसा, इडली, सवार, उत्पम, का काउंटर लगाते हैं.
जय किशन साउथ इंडियन मद्रासी डोसा कॉर्नर के मालिक हैं. उन्होंने सन 1990 में साउथ से बरेली आकर अपना कारोबार शुरू किया था. आज बरेली की जनता को साउथ और नॉर्थ दोनों जगह का स्वाद मिक्स कर बरेली की जनता को मद्रासी डोसा और साउथ इंडियन डीशेज का लुफ्त बरेली की जनता उठाती है.
रेट लिस्ट
56 सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास साउथ इंडियन मद्रासी डोसा पॉइंट प्रोपराइटर जय किशन संचालित करते हैं. मसाला डोसा ₹70 रुपए, बटर मसाला डोसा ₹90रुपए, पनीर डोसा ₹100 रुपये, वटर पनीर डोसा 120 रुपए, इडली सांभर 60 रुपये, वडा सांबर ₹60 रुपये और मिक्स उत्तपम इस डोसा प्वाइंट पर उपलब्ध है.
रेगूलर आते हैं ग्राहक
बरेली में रहने वाले निवासी कुदेशिया जी बताते हैं कि साउथ इंडियन मद्रासी डोसा के काउंटर पर पिछले सात-आठ सालों से लगातार आ रहे हैं. उनको डोसे का स्वाद काफी अच्छा लगता है. काफी लंबे समय से अपने परिवार और अपने मित्रों के साथ भी आकर साउथ इंडियन मद्रासी डोसे का जायका लेते हैं.
.
Tags: Food 18, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 15:44 IST