
देश में कार अब केवल स्टेटस सिंबल नहीं रह गई है. यह एक बड़ी आबादी के लिए जरूरत की चीज बन चुकी है. इसके साथ ही मध्य वर्ग के उभार ने कार की डिमांड काफी बढ़ाई है. मगर, आज भी एक बड़ा तबका ऐसा है जो बाइक की सवारी कर रहा है. वह कार की सवारी करने का सपना देखता है. इसी तबके के लिए हम कुछ सुझाव लेकर आए हैं जिससे कि उसके कंधे पर बहुत ज्यादा बोझ न बढ़े और वह अपने परिवार को कार की सवारी भी करवा सके. दरअसल, इस वक्त बाजार में जो एंट्री लेवल कारें मौजूद हैं, उसकी स्टार्टिंग प्राइस कम से कम पांच लाख रुपये है. इससे कम दाम में कोई नई कार बाजार में उपलब्ध नहीं है. दूसरी तरफ बाजार में स्प्लेंडर और प्लेटिना जैसी सामान्य 100 सीसी की बाइक की कीमत कम से कम 70 से 80 हजार रुपये की हैं. कहां 80 हजार और कहां पांच लाख रुपये. ऐसे में 80 हजार रुपये के बजट वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये की कार खरीदने की सलाह देना ही मुर्खता है.
यहीं पर हम आपको कुछ टिप्स देना चाहते हैं. यह जरूरी नहीं कि जिंदगी में हर चीज की शुरुआत हमेशा बड़ी चीजों से की जाए. यह बात कार पर भी लागू होती है. आपके पास पहले से बाइक है और इससे आपका काम ठीक तरीके से चल रहा है. फिर आप कार केवल परिवार की जरूरत के लिए लेना चाहते हैं. आप परिवार संग किसी शादी प्रोग्राम में या फिर आसपास के इलाके में घूमने जाते हैं तब आपको कार की जरूरत पड़ती है. इसके लिए कम आमदनी वाले लोगों को कभी भी पांच लाख रुपये फंसाने की सलाह नहीं दी जाती.
कैसे खरीदें कार
तो फिर आपको हम क्यों दे रहे हैं कार खरीदने की सलाह? यह सवाल आपके मन में जरूर उठेगा. दरअसल, हम आपकी जरूरत को देखते हुए आपको नई कार खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं. हम आपको यूज्ड कार खरीदने की सलाह देते हैं. आप सभी बड़ी कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा या फिर महिंद्रा से सर्टिफायड यूज्ड कार खरीद सकते हैं. इस पर ये कंपनियां आपको एक साल तक की वारंटी देती है और मोटे तौर पर आपको ठगे जाने का डर नहीं रहता है. ये कारें सर्टिफायड होती हैं.
उदाहरण के तौर पर मारुति की सबसे लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो की बात की जाए तो आपको यह कार मारुति ट्रू वैल्यू में ढाई से तीन लाख रुपये में मिल जाएगी. ढाई से तीन लाख वाली यह कार बेहतरीन कंडिशन में होगी. इससे आप काफी हद तक संतुष्ट भी हो सकते हैं. यह आपके परिवार की जरूरत के हिसाब से परफेक्ट कहलाएगी.
ऐसे करें पैसे का जुगाड़
अब आते हैं बजट पर. बाइक की सवारी करने वाले इंसान के लिए 2.5 लाख रुपये जुटाना भी आसान नहीं है. ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि आप करीब 51 हजार रुपये नकद का जुगाड़ करें और बाकी के दो लाख रुपये का लोन ले लें. जब आप ट्रू वैल्यू जैसी एजेंसियों से कार खरीदेंगे तो वो आसानी से आपको यूज्ड कार लोन दिलवा देते हैं, बशर्ते आपका सिविल स्कोर ठीक हो. हालांकि, नई कार की तुलना में यूज्ड कार लोन पर ब्याज दी दर थोड़ी अधिक होती है. ऐसे में मान लेते हैं कि आप जो दो लाख रुपये का लोन लेंगे उस पर आपको 11-12 फीसदी की रेट से ब्याज देना होगा. ऐसे में 11 फीसदी की दर से दो लाख रुपये का पांच साल के लिए ईएमआई 4348 रुपये आएगी. इसको डे के हिसाब से लगाएं तो यह 145 रुपये बैठता है. इस दो लाख रुपये पर पांच साल में आपको करीब 61 हजार रुपये ब्याज भरना होगा. इस तरह आप कम बजट में परिवार को अपनी कार की सवारी करने का आनंद दे सकते हैं.
.
Tags: Car, Maruti Alto 800
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 12:07 IST