Sports News Bilaspur: क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की टीम बनी, ओम बने कप्तान


आज से शुरू प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर आठ आठ मई से 31 मई तक अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

By Atul Vasing

Publish Date: Wed, 08 May 2024 07:22:29 AM (IST)

Updated Date: Wed, 08 May 2024 07:22:29 AM (IST)

Sports News Bilaspur: क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की टीम बनी, ओम बने कप्तान
बिलासपुर की अंडर 19 की टीम

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर अंडर-19 की टीम बनाने बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में ट्रायल लिया गया। इसमें 67 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला, सुशांत शुक्ला, अभ्युदयकांत सिंह और अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी, फिल्डिंग और फिटनेस को देखते हुए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया गया।

सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों के प्रर्दशन के बाद खिलाड़ियों का का चयन अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया। अंडर 19 के चयनित टीम में ओम वैष्णव को कप्तान, उपेंद्र यादव को उप-कप्तान बनाया गया। चयनित टीम में अन्य खिलाड़ियों में आदित्य श्रीवास्तव, विग्नेश गिरी, मयंक सोनकर, आकाशदीप सिंह, परविंदर वालिया, गतिक राव, ऋषभ शर्मा, युवराज कश्यप, आर्यन जायसवाल, अनुज चंद्र, अखिलेश शर्मा, अंकित कुमार, हर्षित सिंह, कासिम अली, दिव्यांश मिश्रा, मोहम्मद दानिश के साथ स्टैंड में अक्षय राज दुआ, धनंजय नायक, विवेक यादव, जैद अली, अक्षय श्रीवास्तव, समर्पित एंड्रयूज, अभ्युदय धार दीवान, नागेश सिंह को रखा गया है। टीम के कोच सुशांत शुक्ला रहेंगे।

आज से शुरू होगा प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर आठ आठ मई से 31 मई तक अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बीच सभी लीग मैचेस खेले जाएंगे और जून महीने के अंत मे सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए दो ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी। जिसमें बिलासपुर ग्रुप ए में है और बिलासपुर अपना पहला मैच 8 मई को को राजनांदगांव के मध्य बीएसपी के सेक्टर 10 मैदान में खेलेगी।

बिलासपुर अपना दूसरा मैच बीएसपी के मध्य 18 से 21 मई को आरडीसीए रायपुर में खेलेगी। तीसरा मैच 23 से 26 में को महासमुंद की मध्य आरडीसीए रायपुर में खेला जाएगा और चौथा मैच 28 से 31 में के सरगुजा के मध्य बीएसपी सेक्टर 10 मैदान में खेलने उतरेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *