Stock Market Update: रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो का स्टॉक जोरदार तेजी के साथ हुआ बंद


Stock Market Closing On 15 September 2023: भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. बैंकिंग, ऑटो और आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 320 अंकों के उछाल के साथ 67,838 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों के उछाल के साथ 20,192 अंकों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स अब 68,000 अंकों रिकॉर्ड आंकड़ा से कुछ ही फासले की दूरी पर है. 

सेक्टर का हाल

आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी चलते इमके इंडेक्स में उचाल देखा गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 30 में गिरावट देखने को मिली है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 67,838.63 67,927.23 67,614.42 00:06:46
BSE SmallCap 37,828.56 38,008.11 37,744.33 0.27%
India VIX 10.90 11.32 10.07 -3.67%
NIFTY Midcap 100 40,829.90 40,982.75 40,711.60 0.28%
NIFTY Smallcap 100 12,793.75 12,859.35 12,748.70 0.41%
NIfty smallcap 50 5,865.90 5,895.60 5,845.10 0.51%
Nifty 100 20,108.40 20,136.30 20,048.75 0.42%
Nifty 200 10,763.60 10,779.35 10,733.65 0.40%
Nifty 50 20,192.35 20,222.45 20,129.70 0.44%

2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवशकों की संपत्ति में उछाल रहा है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 323.20 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सेशन में 322.17 लाख करोड़ रुपये रहा था.  यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.03 लाख लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में भारती एयरटेल 2.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.23 फीसदी, एचसीएल टेक 1.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.57 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.51 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.25 फीसदी, टीसीएस 1.14 फीसदी, विप्रो 1.07 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.60 फीसदी, नेस्ले 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 1.32 फीसदी, एचयूएल 1.26 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी, एनटीपीसी 0.69 फीसदी, पावर ग्रिड 0.67 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.49 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Aditya Birla Group: पेंट्स के कारोबार में मचेगा घमासान, आदित्य बिरला समूह Birla Opus ब्रांड के नाम से उतर रही बाजार में


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *