Street Food: दिल्ली में इन जगहों पर मिलता है सबसे सस्ता चाइनीज प्लैटर


भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट जगह है। क्योंकि यहां के छोले भटूरे, पराठे और छोले कुल्चे का हर कोई दीवाना होता है। दिल्ली में आपको वेज से लेकर नॉन वेज तक, हर तरह का खाना खाने का मौका मिलेगा।

यहां ट्रैवल के लिए अगर कोई आता है, तो इन चीजों को खाए बिना वापस नहीं जाता। लेकिन पिछले कुछ समय से देश में लोग चाइनीज फूड की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। दिल्ली के सड़कों पर जगह-जगह चाइनीज फूड के स्टॉल देखने को मिल रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी चाइनिज फूड के शौकीन हैं, तो आज हम आपको दिल्ली में ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सस्ते में चाइनीजप्लैटर का मजा उठा पाएंगे। चाइनीजप्लैटर में चाऊमीन, मंचूरियन, चिली पोटैटो और कुरकुरे मोमोज जैसी कई चीजें मिलती हैं। 

करोल बाग

chinese plater

यहां आपको मात्र 120 रुपये में चाइनीज प्लैटर मिल जाएगा। जिसमें आपको कोई भी 5 चीजें चुनने का मौका मिलेगा। चाइनीज प्लैटर में चाऊमीन कंपलसरी होता है। 120 रुपये की प्लेट में आपको इतना कुछ खाने को मिल जाएगा कि आपकी कुछ और खाने की इच्छा नहीं होगी।

अगर आप मोमोज के शौकी हैं तो हां आपको मोमोज प्लैटर भी मिलेंगे, जिसमें स्टीम मोमोज, फ्राइड मोमोज, तंदूरी मोमोज और कुरकुरे मोमोज जैसे ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप करोलबाग में स्पेशली कोई एक शॉप पर जाना चाह रहे हैं, तो आप K.B Foods पर जा सकते हैं।

यह सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। यहां पहुंचने के लिए आप करोल बाग मेट्रो ले सकते हैं। यह जगह अजमल खां रोड पर यह स्थित है। (चायनीज स्टाइल भेल की रेसिपी)

इसे भी पढ़ें- चाउमीन खाना है पसंद तो एक बार ट्राई करें यह डिफरेंट रेसिपीज

 

कृष्णा नगर

chinese resturent

किफायती भोजन के लिए कृष्णा नगर में खन्ना तंदूरी जंक्शन आप जा सकते हैं। यहां कुरकुरे फ्राइड मोमोज और स्प्रिंग रोल्स, स्वादिष्ट हनी चिली पोटैटो, मसालेदार मंचूरियन और हक्का नूडल्स से भरपूर है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह सब आपको मात्र 149 रुपये में मिल जाएगा। जब कृष्णा नगर में हों, तो स्वादिष्ट थाली और बहुत कुछ के लिए खन्ना तंदूरी जंक्शन अवश्य देखें।

सब्जी मंडी चौक के पास यह स्थित है। यह सुबह 11 बजे से रात 12.30 तक खुला रहता है।

पता- एफ-1/9 कृष्णा नगर, मंदिर मार्ग, सब्जी मंडी चौक के पास, दिल्ली।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट चाऊमीन खाने का लुत्फ 

 

लाजपत नगर

गोल्डन फिएस्टा में चीनी चाट के बारे में अगर आपने नहीं सुना है, तो आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यहां मुंह में पानी ला देने वाली शाकाहारी और मांसाहारी थाली दोनों मिलती है।  250 रुपये में नॉन-वेज चाइनीज चैट में चिकन फ्राइड राइस, चिली चिकन, नूडल्स, लेमन चिकन, शेजवान चिकन, चिकन मंचूरियन और चिकन हनी चिली शामिल हैं।

दूसरी ओर, वेजी वाले में मंचूरियन, चिली पनीर, फ्राइड राइस, नूडल्स, चिली पोटैटो और स्प्रिंग रोल्स जैसे स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं।

पता- गोल्डन फिएस्टा, ईस्ट ऑफ कैलाश, लाजपत नगर।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Insta


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *