पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. हल्द्वानी शहर में अगर आप बेस्ट मोमोज की दुकान है सर्च कर रहे हैं तो आपको कई विकल्प मिल सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मोमोज की शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां, मोमोज खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. हल्द्वानी शहर में कई ऐसी जगह हैं, जहां खाने-पीने की कई मशहूर चीजें मिलती हैं. इस दुकान में वेज और नॉनवेज मोमो मिलते हैं.
रोज इस दुकान में 5 हजार से ज्यादा मोमो बिकते हैं. 30 रूपये में 4 पीस मोमो और 60 रूपये में 8 पीस मोमोज यहां के मिलते है. ये दुकान रोज 3 बजे से खुलती है. हल्द्वानी शहर के स्वाद का कोई ज़वाब नहीं. यहां शहर वासियों को सभी तरह का टेस्ट मिलता है. यहां पर सुबह व शाम के समय खाने पीने की दुकानों पर भीड़ दिखाई देती है.
30 साल पुरानी है दुकान
आज हम आपको हल्द्वानी शहर की ऐसी मोमो की शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रोज 5 हजार से ज्यादा मोमो की बिक्री होती है. यह शॉप हल्द्वानी शहर के आवास विकास के पास है जिसका नाम फोर्क एंड स्पून है. आवास विकास के पास यह दुकान 30 साल पुरानी है. जहां मोमो खाने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. लोग यहां दूर-दूर से मोमो का स्वाद देने के लिए आते है. इनके मोम का स्वाद हल्द्वानी शहर में सबसे अलग है और लोगों को इसके मोमो बेहद पसंद करते हैं.
3 वैरायटी हैं मोमोज की
दुकानदार विश्वजीत गुप्ता ने बताया कि मोमोज की डिमांड बढ़ने पर हमारे द्वारा मोमोज की वैरायटी हल्द्वानी शहर में लाई गई. जिसमें स्टीम मोमोज के साथ फ्राइड मोमोज, चिली मोमो हमारे द्वारा बनाए गए. जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. उन्होंने बताया कि हमारे वहां हाफ प्लेट मोमो की कीमत 30 और फुल 60 रूपये है. हमारे शॉप पर केवल वेज मोमो ही मिला करते है और हमारी दुकान हल्द्वानी शहर में पिछले 30 साल से है.
10 बजे से 10 बजे तक खुलती है शॉप
फोर्क एंड स्पून की दुकान हल्द्वानी के आवास विकास के निकट में स्थित है और जो दुकान सुबह 10 बजे से शाम को 10 बजे तक खुला करती है. यहां लोगों की मोमो खाने के लिए भीड़ लगी रहती है. दूर-दूर से लोग यहां मोमो खाने के लिए आते हैं. साथ ही मोमो के साथ इनकी चटनी के भी लोग दीवाने हैं.
.
Tags: Food, Food 18, Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 00:14 IST