Street Food of Ayodhya : बीते 22 जनवरी को भारत में राम भक्तों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला हर जगह हर शहर हर गली मोहल्ला श्री राम के जयकारों से गूंज उठा था जिसकी ललक अभी भी खत्म नहीं हुई है। अयोध्या में अभी भी इसकी अलग ही धूम देखने को मिल रही है। इस दिन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीति के बड़े-बड़े राजनेता और फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। इसके अलावा 55 देश से करीब 100 वीआईपी मेहमान भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे। वैसे तो आस्था की नगरी अयोध्या भगवान श्री राम के लिए ही नहीं मशहूर है बल्कि यहां का खास व्यंजन भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है आईए जानते हैं।
बता दे कि यहां पर ठेलो पर बिकने वाले चाट, जलेबी, दही भल्ले यदि किसी ने एक बार खा लिए तो वह इस जीवन भर नहीं भूल सकता। बता दें कि यह तेज चटपटा मसालेदार होता है। इसके बिना अयोध्या की यात्रा पूरी नहीं मानी जाएगी। अगर आप यहां पर गए और इन स्पेशल स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद नहीं चखा तो फिर यह यात्रा व्यर्थ हो जाएगी।
चाट
यदि आप अयोध्या गए हैं और यहां पर चाट का स्वाद नहीं चखा तो आपने कुछ भी नहीं चखा। दरअसल, यहां के चाट में खट्टी मीठी चटनी, मसालेदार छोले, धनिया चाट का स्वाद बढ़ा देती है। शाम होते यहां पर ठेलों का मेला लग जाता है। सर्दियों में तो इसके खाने का अपना एक अलग ही आनंद होता है।
दही भल्ला
यहां पर आप दही भल्ला भी जरूर चखें। बता दें कि दाल से बने वड़े और उसे पर दही खट्टी मीठी चटनी का कंबीनेशन आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।
रबड़ी
बहुत लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं तो ऐसे लोगों के लिए रबड़ी बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होने वाली है। बता दें कि रबड़ी अयोध्या में काफी ज्यादा मशहूर है। इसे अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स और केसर के साथ परोसा जाता है। जिससे इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है
कचौड़ी
सुबह के टाइम नाश्ता करने के लिए दाल कचौड़ी काफी ज्यादा फेमस मानी जाती है। यह सब्जी और दालों की स्टफिंग होती है अयोध्या में उड़द दाल की कचौड़ी काफी ज्यादा मशहूर है। जिसे चटनी या फिर रसेदार सब्जी के साथ परोसा जाता है।