Strongest Food Brands: दुनिया के दस सबसे मजबूत फूड ब्रांड, लिस्ट देखकर तिरंगे को सलाम करेंगे आप


नई दिल्ली: दुनिया के 10 सबसे मजबूत फूड ब्रांड्स में भारत के दो ब्रांड शामिल हैं। ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक इस लिस्ट में चॉकलेट प्रॉडक्ट्स बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Hershey इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर भारत में दूध और मिल्क प्रॉडक्ट्स का मशहूर ब्रांड अमूल शामिल है। साथ ही टॉप 10 में ब्रिटानिया भी शामिल हैं। इसमें अमेरिका के चार, भारत के दो, जापान का एक, वियतनाम का एक, चीन का एक और स्विट्जरलैंड का एक ब्रांड शामिल है। अमेरिकी ब्रांड्स में Hershey के अलावा Doritos, Cheetos और Stouffer’s शामिल हैं।

पहले नंबर पर अमेरिका का Hershey ब्रांड शामिल है। चॉकलेट और कोकोआ प्रॉडक्ट्स बनाने वाली यह कंपनी इसका हेडक्वार्टर पेनसिल्वेनिया में है। इसकी स्थापना मिल्टन एस हर्शी ने 1894 में की थी। अभी मिशेल बक इसकी सीईओ हैं। दूसरे नंबर पर अमूल ब्रांड शामिल है। इसका मालिकाना हक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के पास है। यह एक सहकारी कंपनी है जिससे 36 लाख किसान जुड़े हैं। इसकी स्थापना 14 दिसंबर 1946 को वर्गीज कुरियन और त्रिभुवनदास पटेल ने की थी। इसका मुख्यालय गुजरात के आणंद में है। साल 2022 में इसका कुल रेवेन्यू 6.5 अरब डॉलर रहा था।

हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़कर दुनिया का चौथा बड़ा स्टॉक मार्केट बना भारत, जानिए अब कौन देश रह गए हैं आगे

कौन-कौन है टॉप 10 में

इस लिस्ट में तीसरा नाम अमेरिकी ब्रांड Doritos का है। फ्लेवर्ड चिप्स बनाने वाली इस ब्रांड का मालिकाना हक पेप्सिको के पास है। Cheetos इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसका मालिकाना हक भी पेप्सिको के पास है। ब्रिटानिया इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस लिस्ट में जापान का ब्रांड Nissin छठे नंबर पर है। सातवें नंबर पर चीन का Haitian ब्रांड है। यह प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन बनाने वाली दुनिया का सबसे बड़ी कंपनी है। स्विट्जरलैंड का Lindt ब्रांड इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। अमेरिका का Stouffer’s ब्रांड नौवें और वियतनाम का Vinamilk ब्रांड दसवें नंबर पर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *