Punjab Civil Service Judiciary Result 2023 Out: देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रही हैं. परिस्थितियां कैसी भी हों बेटियां हर परिस्थितियां को पार करके नया कीर्तिमान रच रही हैं. इसका ताजा उदाहरण कपूरथला के स्लम क्षेत्र महुल्ला महताब गढ़ की रहने वाली शिवानी हैं, जिन्होंने पंजाब सिविल सेवा (न्यायपालिका) परीक्षा पास करके अपने परिवार का मान बढ़ाया है. शिवानी के पिता बलजीत सिंह बिट्टू एक ऑटो ड्राइवर हैं और उनकी बेटी जज बनी शिवानी जज बनी हैं.
ऑटो ड्राइवर की बेटी शिवानी ने पंजाब सिविल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास करके अपने माता -पिता, अपने समाज और अपने गुरु गुरिंदरपाल सिंह का नाम रौशन किया है. जिनकी बदौलत एक गरीब परिवार की बेटी जज बनकर इस मुकाम पर पहुंची हैं.
ऑटो रिक्शा चलाते हैं पिता, बेटी बनी जज
गरीब परिवार की बेटी शिवानी की पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की कोचिंग फ्री करवाने में उनके मदद करने वाले गुरु गुरिंदरपाल सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. जज की परीक्षा पास करने वाली शिवानी के पिता बलजीत सिंह बिट्टू कपूरथला में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का खर्चा चलाते हैं.
PCS जे परीक्षा पास करने के बाद शिवानी ने कही ये बात
आज शिवानी ने सिविल सेवा परीक्षा करके दिन-रात मेहनत करने वाले पिता मान बढ़ा दिया है. शिवानी का कहना है कि उन्होंने हर तरह का दिन देखा है, आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से वो तरह कठिनाई-परेशानी झेली है जो एक गरीब परिवार को होती हैं, लेकिन अगर आप मेहनती हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. अपनी मेहनत से आप एक न एक दिन आप वह मुकाम हासिल कर ही लेंगे, जो आप करना चाहते हैं.
Advertisement
पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनाने वाली शिवानी ने बताया कि कि उनके माता-पिता, दोस्त , गुरु जी के सहयोग से ही आज वे इस मुकाम पर पहुंची हैं. शिवानी ने कहा जब मैं जज की कुर्सी पर बैठूंगी तो पूरी ईमानदारी से सच का साथ दूंगी. गरीबों की भलाई के लिए फैसले लूंगी, ताकि गरीब लोगों को इंसाफ मिल सके और उन लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास और मजबूत हो सके.
पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनाने के बाद शिवानी के घर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. शिवानी का जोर-शोर से स्वागत किया गया. इस मोके पर क्षेत्र के काउंसलर राकेश केशा जोकि शिवानी के मामा भी हैं, ने शिवानी और उनके परिवार को बधाई देने पहुंचे थे.
पंजाब के कपूरथला से सुकेश गुप्ता की रिपोर्ट