Sultanpur News: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर

Updated Mon, 20 Nov 2023 08:00 PM IST

हेलमेट ने बचाई युवक की जान, बंधुआ बाजार के पास हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी

बंधुआकला (सुल्तानपुर)। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया।

सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अलीगंज की तरफ से बाइक सवार युवक आ रहा था। बंधुआ बाजार के पास बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर हाईवे पर आ रही कार की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। स्थानीय निवासियों व मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से युवक को मेडिकल काॅलेज सुल्तानपुर भेजा गया। जहां से उपचार के बाद युवक चला गया। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने हेलमेट पहना था जिसकी वजह से उसके सिर पर चोट नहीं लगी। और उसकी जान बच गई। युवक का नाम पता नहीं चल पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *