Suzuki ने नए अवतार वाली Swift से उठाया पर्दा, ADAS टेक्नोलॉजी से है लैस
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने ओवरऑल स्टैंश, शेप और कर्व्स को बरकरार रखती है. हालांकि, इसे पहले से अधिक स्पोर्टी दिखाने के लिए हेडलाइट्स, बंपर जैसे कई एलीमेंट्स में बदलाव किया गया है. प्रदर्शित मॉडल ब्ल्यू कलर में पेश किया गया है.