मामला क्या है?
रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के आशियाना इलाके के निवासी पीड़ित ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से ड्राई चिली पनीर (वेज) ऑर्डर किया था, लेकिन स्विगी के डिलीवरी बॉय ने ड्राई चिली चिकन (नॉन-वेज) डिलीवर कर दिया. जिस घर में मांसाहारी भोजन का नाम लेने तक की मनाही है, जरा सोचिए कि वहां मांसाहारी खाना पहुंचने पर घर का कैसा माहौल हुआ होगा! स्विगी की हेल्पलाइन पर इसकी रिपोर्ट करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित ने आलमबाग स्थित चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट के संचालक और स्विगी डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.