Swiggy: मुंबईकर ने इस साल स्वीगी से 42.3 लाख रुपये का फूड आइटम किया आर्डर


सार

इस साल कम से कम 42.3 लाख रुपये के फूड आइटम्स का आर्डर मुंबईवालों ने स्वीगी से किया है।

Mumbai resident ordered on Swiggy: साल 2023 की विदाई हो रही है। विदा हो रहे साल में एक मुंबईकर ने जमकर पार्सल फूड का आर्डर किया है। फूड आइटम्स को डिलेवर करने में स्विगी का सबसे अधिक उपयोग किया है। महज एक साल में मुंबईकर ने कम से कम 42.3 लाख रुपये के फूड आइटम्स का आर्डर स्विगी से किया है।

स्विगी का 8वां फूड रैप

दरअसल, विदा हो रहे साल 2023 को लेकर गूगल से लेकर यू्ट्यूब तक, सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले ट्रेंडिंग वीडियो सामने ला रहा है। स्विगी भी पीछे नहीं रही। स्विगी ने ‘2023 में भारत कैसे स्विगी करेगा’ विषय पर एक ब्लॉग जारी किया। यह डिलीवरी ऐप द्वारा जारी किया गया लगातार 8वां “फूड रैप” है।

स्विगी के ब्लॉग के मुताबिक, मुंबई के एक यूजर ने स्विगी से 42.3 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया। ब्लॉग में लिखा:”मुंबई का एक यूजर, जिसने 42.3 लाख रुपये का भोजन ऑर्डर दिया (नहीं, यह सीटीसी नहीं है)।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *