Swiggy से खाना ऑर्डर किया, साथ में जोंक भी आ गया, लोगों ने जमकर सुनाया
इतना तो यकीन है कि ऑर्डर करने वाले ने ‘एड ऑन’ में एक्स्ट्रा चीज़ के लिए बोला होगा, जोंक के लिए तो बिलकुल नहीं.
सोशल मीडिया पर लोग रेस्टोरेंट को सुना रहे हैं (फोटो/ पेक्सेल)
Small
Medium
Large
17 दिसंबर 2023
Updated: 17 दिसंबर 2023 20:33 IST
Small
Medium
Large
भूख लगी तो कुछ बढ़िया खाने का दिल किया. फोन खोला और Swiggy से ऑर्डर कर लिया. लेकिन जैसे ही खाने बैठे, नज़र पड़ी बिलबिलाते हुए जोंक पर.
ये हैरान करनी वाली घटना हुई बेंगलुरु में रहने वाले धवल सिंह के साथ. इन्होंने लियॉन ग्रिल नाम के रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर किया था. वीडियो में पास्ता या सलाद जैसा कुछ लग रहा है. इतना तो यकीन है कि ऑर्डर करने वाले ने ‘एड ऑन’ में एक्स्ट्रा चीज़ के लिए बोला होगा, जोंक के लिए तो बिलकुल नहीं. लेकिन डिलीवरी बॉय इसके साथ इनके लिए साथ लेकर आया जोंक.
धवल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर इस घटना को शेयर किया. रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट और Swiggy दोनों पर सवाल उठाया. शिकायत करने पर Swiggy ने भी जवाब दिया. धवल के पोस्ट का जवाब देते हुए Swiggy की तरफ से लिखा गया,
“हाय धवल. ये काफी भयानक है, आप प्लीज अपनी ऑर्डर आईडी हमें बताए, ताकि हम इसकी जांच कर कर सकें.”
इस पर धवल ने लिखा,
“कस्टमर केयर पूरा रिफंड भी नहीं दे रहा है. कुछ और सुनिश्चित करना भूल जाइए… वैसे तो ड्रिंक भी गलत डिलीवर हुई है.”
धवल के पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे है. जैसे एक शख्स ने लिखा,
“मैं तो इसको साइड में हटा कर खा लूं.”
वही प्रुध्वी नाम के यूजर ने लिखा,
“आपके स्पेशल इंग्रेडिएंट में से एक है ये जोंक”
बीते दिनों ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आई थी. वहां एक परिवार ने मिठाई की दुकान से परिवार के लिए समोसे ऑर्डर किए थे. और समोसे में छिपकली निकली थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे से पूजा स्वीट्स से पांच समोसे मंगाए थे. बेटे ने दो समोसे उन्हें दिए और बाकी तीन समोसे घर ले गया. मनोज समोसा खा ही रहे थे, तभी उन्हें अपनी बेटी का फोन आया. बेटी ने उनसे कहा कि वो समोसा ना खाएं क्योंकि उसमें से छिपकली निकली है. ये पता चलते ही मनोज को उल्टी होने लगी. उन्होंने घर जाकर छिपकली वाला समोसा लिया और पूजा स्वीट्स पर जाकर इसकी शिकायत की.
समोसे में छिपकली निकलने की बात मनोज ने दुकान पर मौजूद बाकी ग्राहकों को भी बताई. इसके बाद दुकान पर हंगामा होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया, जिन्होंने दुकान से सैंपल कलेक्ट किए और जांच के लिए भेज दिए.
अगर आपके साथ भी कभी ऐसी घटना हुई है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.