T 20 Series: इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भारतीय क्रिकेट टीम में शाम‍िल – T 20 Series Indore fast bowler Avesh Khan selected in Indian cricket team


आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 10:53 AM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Nov 2023 10:54 AM (IST)

T 20 Series: इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भारतीय क्रिकेट टीम में शाम‍िल

HighLights

  1. आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी।
  2. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
  3. आवेश खान ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच तीन अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में खेला था।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर के तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया है।

23 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

उल्‍लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

अक्‍टूबर में खेला था पिछला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच

इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच तीन अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में खेला था।

अब तक 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं आवेश खान

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आवेश खान 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम विशाखापत्तनम, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में मैच खेलेगी।

यह है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव कप्‍तान, रुतुराज गायकवाड़ उपकप्‍तान, इशान किशन, यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। श्रेयस अय्यर उपकप्‍तान के तौर पर चौथे और पांचवें मैच में टीम से जुड़ेंगे।

सीरीज का कार्यक्रम

23 नवंबर पहला टी-20 विशाखापत्तनम

26 नवंबर दूसरा टी-20 तिरुअनंतपुरम,

28 नवंबर तीसरा टी-20 गुवाहाटी

एक दिसंबर चौथा टी-20 नागपुर

तीन दिसंबर पांचवां टी-20 हैदराबाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *