आईपीएल के 17वें सीजन का 57वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हुए। इस मैच में राहुल के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली, वहीं जैसे उन्होंने अपनी इस पारी का तीसरा रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 7500 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहे। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले टी20 फॉर्मेट में भारत के पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
कोहली और रोहित के खास क्लब का हिस्सा बने केएल राहुल
टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है जिन्होंने अब तक 12536 रन बनाए हैं, वहीं राहुल इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। राहुल ने अब तक 7526 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से टी20 फॉर्मेट में 2 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। राहुल के अलावा इस लिस्ट में उनसे ऊपर मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हैं, जिन्होंने टी20 में 11486 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है जो इस फॉर्मेट में 9797 रन बना चुके हैं, वहीं चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम है जिनके नाम पर टी20 फॉर्मेट में 8654 रन दर्ज हैं।
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली – 12536 रन
- रोहित शर्मा – 11486 रन
- शिखर धवन – 9797 रन
- सुरेश रैना – 8654 रन
- केएल राहुल – 7526 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में नहीं मिली जगह
केएल राहुल साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। वहीं इस वह आगामी मेगा इवेंट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें सबसे बड़ी वजह उनके स्ट्राइक रेट को भी माना जा रहा है, इसके अलावा ऋषभ पंत की वापसी भी एक बड़ा कारण है।
ये भी पढ़ें
‘बाबर 3 सीधे छक्के लगा दें, तो टीवी पर आना बंद कर दूंगा’, PAK कप्तान को उन्हीं के देश से मिला चैलेंज
वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, जानिए कहां और कितने बजे से देख सकेंगे Live मुकाबले
Latest Cricket News