संजू सैमसन और ऋषभ पंत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय टीम का चयन इसी महीने के अंत में होने की उम्मीद है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही बल्लेबाज टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाटी रायुडू का मानना है कि टी20 विश्व कप क लिए पंत और सैमसन दोनों को भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए।
हर स्थान के लिए कई हैं विकल्प
माना जा रहा है कि भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके लिए चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल के प्रदर्शन पर है। भारतीय टीम में हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन विकेटकीपिंग के लिए कई दावेदार हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इस स्थान के लिए किस खिलाड़ी को चुनते हैं।
पंत-सैमसन की फॉर्म ने किया प्रभावित
रायुडू और लारा पंत तथा सैमसन की मौजूदा फॉर्म से प्रभावित हैं। रायुडू ने कहा कि सैमसन के पास विविधता है और वह राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रायुडू ने कहा, मुझे लगता है कि पंत और सैमसन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं। इन दोनों को इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वे मध्यक्रम में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। विशेषकर संजू वह ओपनिंग भी कर सकते हैं। संजू किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने अबतक अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई है।
लारा ने भी जताई रायुडू से सहमति
लारा ने कहा, मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए जाना चाहिए। पंत और सैमसन ने बल्लेबाजी में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसन बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पंत पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्होंने अच्छी तरह वापसी की है और वह बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। मेरे लिए यह दोनों बल्लेबाज टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।