
युगांडा क्रिकेट टीम
नई दिल्ली: क्रिकेट का दायरा टी20 विश्व कप 2024 से पहले और बड़ा हो गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में 4 जून से 30 जून के बीच खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीम खेलती नजर आएंगी। युगांडा की टीम जिंबाव्बे और कीनिया जैसी टीमों को पछाड़कर पहली बार टी20 विश्व कप के मुख्य दौर में पहुंचने में सफल हुई है। दक्षिण अफ्रीका क्ववालीफायर्स से नामीबिया और युगांडा की टीम फाइनल में पहुंची और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई हैं।
इन टीमों ने किया है क्वालीफाई
संबंधित खबरें
टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण का आयोजन 4 जून से 30 जून के बीच होगा। इसके लिए बतौर मेजबान और वेस्टइंडीज को पहले ही टिकट मिल चुका था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान और नामीबिया की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अमेरिका, युगांडा, नेपाल और कनाडा की टीम पहली बार टी20 विश्व कप में खेलती नजर आएंगी।
ऐसा होगा टी20 विश्व कप का फॉर्मेट
टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें टी20 विश्व कप में खेलती नजर आएंगी। सभी टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से 2-2 टीम सुपर 8 में पहुंचेगी। जिनके बीच भिड़ंत के बाद सेमीफाइनल और फाइनल की राह तय होगी।