T20 World Cup 2024: फैन्स के लिए अच्छी खबर, यह OTT प्लेटफॉर्म फ्री में दिखाएगा सभी मैच


अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के भारत में प्रायोजक डिज्नी हॉटस्टार ने क्रिकेट फैन्स को यह बड़ी सौगात दी है.

Match Online
मैच ऑनलाइन

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब करीब 3 सप्ताह ही बचे हैं. इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखने का प्लान बना रहे भारतीय फैन्स को इस वर्ल्ड कप के प्रसारणकर्ता ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. बता दें ICC वर्ल्ड कप के भारत में प्रसारण अधिकार डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं और उसने यहां मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात देते हुए मुफ्त में मैच दिखाने का तोहफा दिया है. डिज्नी हॉटस्टार ने बुधवार को यह ऐलान किया.

बता दें इस प्रसारणकर्ता प्लेटफॉर्म ने इससे पहले पिछले साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी यह फॉर्मेट अपनाया था, जो उसकी वीवरशिप के मामले में सफल रहा था. बता दें इस टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट अमेरिका में 3 स्थानों, जबकि कैरेबियाई द्वीपों के 6 देशों में आयोजित होगा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.

इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी लीग मैच अमेरिका में खेलेगा. भारतीय टीम फिलहाल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के समापन के बाद इस वैश्विक टूर्नामेंट में शिरकत करेगी. डिज्नी हॉटस्टार के भारत में हेड सजित शिवनंदन ने कहा, ‘ICC T20 वर्ल्ड कप को मोबाइल पर फ्री दिखाने की इस पेशकश से हम क्रिकेट के खेल को और सुगम बनाएं. देश के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचकर फैन्स को यह मौका दें कि वह खेल के किसी भी पल का लुत्फ लेने से चूक न जाएं.’

बता दें इस टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को भारतीय समयानुमार सुबह 6 बजे शुरू होगा, जो अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इस बार 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *