Taarak Mehta की दयाबेन दिखती थी कॉलेज के दिनों में हॉट और काफी ग्लैमर, देख टप्पू के पापा जेठालाल हुए दीवाने जी हाँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में की दयाबेन को तो आप सभी लोग अब शो में मिस करते रहे है। हालांकि निर्माताओं ने उनको काफी बार वापस लाने की कोशिश की लेकिन वह कोशिश ना कामयाब ही रही है, और अभी भी दयाबेन की जगह कोई दूसरी कलाकार नहीं ले पाई है।
Thank you for reading this post, don’t forget to subscribe!
Taarak Mehta की दयाबेन दिखती थी कॉलेज के दिनों में हॉट और काफी ग्लैमर, देख टप्पू के पापा जेठालाल हुए दीवाने

हमेशा से तारक मेहता शो में साड़ी में दिखने वाली दया बेन मतलब दिशा कॉलेज के दिनों में कितनी स्टाइलिश और ग्लैमर दिखती थी यह आप भी नहीं जानते होंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और वह उनके कॉलेज की बताई जा रही है। जिसमे वो काफी सुन्दर और खूबसूरत लग रही है।
यह भी पढ़े :- इंद्र लोक की अप्सराओ जैसी दिखती है CID के दया की पत्नी, कातिलाना अदाओ में हॉटनेश और फिटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे

कॉलेज के दिनों में की दयाबेन देखे फोटोज
इन दिनों दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दयाबेन स्टाइलिश के साथ साथ काफी खूबसूरत भी थी। दिशा का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वह भावनगर में पली-बढ़ीं। वह तब से अभिनय में शामिल हो गई है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन अपनी एक्टिंग की वजह से काफी जानी जाती है।
यह भी पढ़े :- Shahrukh Khan की बिटियाँ Suhana Khan ने ब्लैक ड्रेस में इंटरनेट में छा दी गर्मी, फैंस अपने आपको नहीं रोक पा रहे कमेंट करने से

बता दें कि, दिशा ने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। दिशा एक ऐसी अदाकारा है जो अपने कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी से लोगों को हसती रही है। लोगो को भी उनकी हर अदा खूब पसंद आती थी और उनका गरबा डांस देखकर लोग लोटपोट हो रही है।
Taarak Mehta की दयाबेन दिखती थी कॉलेज के दिनों में हॉट और काफी ग्लैमर, देख टप्पू के पापा जेठालाल हुए दीवाने

इन फिल्मों में नजर आ चुकी है दयाबेन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में शामिल होने से पहले वह गुजरात के कई लोकप्रिय शो में काम कर चुकी हैं। जिन धारावाहिकों में देरानी-जेठानी, चाल चंदू पर जोए, लाली-लीला, आषाढ़ का एक दिन के साथ साथ बा निवृति, खारन छो ते, अलग छतन लगोग और सो दहड़ा सासु शामिल हैं।
यह भी पढ़े :-
कयामत जैसी दिखने वाली बबिता जी से एक यूजर ने पूछा- एक रात का कितना लेती हो फिर ऐसा कुछ हुआ की
Neha Malik Photos उफ ये जवानी देख इंटरनेट पर लगी आग, बोल्ड फिगर के एक झलक देख आप भी करेंगे तारीफ