नई दिल्ली. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा विवादों में फंस गए हैं. पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को मॉडल तानिया सिंह की सुसाइड के बाद समन भेजा गया है. सूरत की मॉडल तानिया सिंह की 20 फरवरी को आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई थी. तानिया ने सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में आत्महत्या की है. इसके बाद सूरत पुलिस ने ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मॉडल तानिया (Tania Singh) ने 19 फरवरी को देर रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. तानिया लगभग दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थी. तानिया मॉडलिंग के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करती थी. तानिया के सुसाइड करने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान तानिया का फोन चेक किया गया. तानिया के फोन से आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को की गई है.
यशस्वी जायसवाल के निशाने पर गावस्कर का 52 साल पुराना रिकॉर्ड, ब्रैडमैन का 1930 का विश्व रिकॉर्ड भी खतरे में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तानिया सिंह और अभिषेक शर्मा की इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें हैं. तानिया के मोबाइल से अभिषेक को कई मैसेज भी भेजे गए थे. इसीलिए अभिषेक से पूछताछ की जा रही है.
अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. ऑलराउंडर अभिषेक ने आईपीएल में 47 मैचों में 893 रन बनाए हैं और 9 विकेट झटके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रन है. अभिषेक को 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े 6 करोड़ रुपए में खरीदा था.
.
Tags: Abhishek Sharma, IPL, SRH, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 11:39 IST