
Tata Tigor Sales: टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. इसके पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक, कई मॉडल हैं. वैसे तो टाटा मोटर्स की ओवरऑल बिक्री अच्छी हो रही है लेकिन इसकी एंट्री लेवल सेडान टिगोर की बिक्री में गिरावट देखी गई है जबकि इसकी कीमत कम है, सेफ्टी अच्छी है और फीचर्स भी ठीक-ठाक हैं. टाटा टिगोर 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. ग्लोबल एनसीएपी से इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. लेकिन, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बिक्री में आई भारी गिरावट
अक्टूबर 2023 महीने में टाटा टिगोर की कुल 1563 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल अक्टूबर (2022) महीने में इसकी कुल बिक्री 4001 यूनिट्स की थी. इससे पता चलता है कि सालाना आधार पर इसकी बिक्री 61% घट गई. हालांकि, महीना-दर-महीना ग्रोथ में मामूली बढ़तरी हुई. सितंबर 2023 में इसकी कुल 1534 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, अक्टूबर 2023 में बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी.
टाटा टिरोग की कीमत और इंजन
टिगोर की प्राइस रेंज 6.30 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह छह ट्रिम- एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड+, एक्सएमए और एक्सजेडए+ में उपलब्ध है. इसका 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 86पीएस/113एनएम आउटपुट देता है.
इसमें सीएनजी ऑप्शन में भी है लेकिन सीएनजी पर 73 पीएस पावर आउटपुट है. इसके पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स आता है जबकि सीएनजी में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स है.
फीचर्स की बात करें को इसमें 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलैस एंट्री, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी हैं. सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं.