![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/04/20240408174255714.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Best Selling Car In March 2024: कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी सबसे आगे है और फिर दूसरे नंबर पर हुंडई है. लेकिन, मार्च 2024 महीने में टाटा मोटर्स एक मामले में इन दोनों से आगे रही. आमतौर पर हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की होती है. लेकिन, मार्च 2024 महीने में यह खिताब टाटा की पंच ने अपने नाम कर लिया.
टाटा पंच ना केवल सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी बल्कि मार्च 2024 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही. बीते महीने पंच की कुल 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई है. अगर इसकी तुलना बीते साल (2023) मार्च से की जाए तो इसकी बिक्री में 61% की बढ़ोतरी हुई है. मार्च 2023 में पंच की मात्रा 10,894 यूनिट्स ही बिकी थीं.
टाटा पंच के बाद दूसरे नंबर पर हुंडई की क्रेटा रही. मार्च 2023 में क्रेटा की कुल 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 17 परसेंट बढ़ी है क्योंकि मार्च 2023 में क्रेटा की मात्र 14,026 यूनिट्स बिकी थीं. अब तीसरे नंबर पर उस कंपनी का मॉडल है, जिसका मॉडल आमतौर पर पहले नंबर पर रहता था, यानी मारुति सुजुकी.
मार्च 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. वैगनआर की कुल 16,368 यूनिट्स की बिक्री हुई है. अगर सालाना आधार पर तुलना करें तो इसकी बिक्री में 5 परसेंट की गिरावट रिकॉर्ड की गई है क्योंकि मार्च 2023 में वैगनआर की कुल 17,305 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
इसके बाद चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर भी मारुति सुजुकी के ही मॉडल है. डिजायर चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, स्विफ्ट पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली और बलेनो छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.