Tata Motors ने फिलहाल सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि नई दर 1 अप्रैल से होगी लागू.

Tata Motors Update: अगर आप भी टाटा की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अप्रैल महीने से गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि Tata Motors ने फिलहाल सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है.
नई कीमत 1 अप्रैल से होगी लागू
कंपनी की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी. Tata Motors ने कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि उनके मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी. Tata समूह की कंपनी देश में ट्रक एवं बस समेत कई तरह के वाणिज्यिक वाहन बनाती है.
गाड़ियों की बिक्री में बीते महीने 8% की बढ़ोतरी
Tata मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में 8 प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 इकाई थी. Tata मोटर्स ने हाल में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है.
इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी, जो 19 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत घटकर 35,085 इकाई रही जो फरवरी 2023 में 36,565 इकाई थी.
(इनपुट: एजेंसी से भी)
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>